मैं राघवेंद्र त्यागी जौरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 जोरा मुरैना मध्य प्रदेश से जनसेवा को चुना है | पिता – श्री कालीचरण त्यागी एडवोकेट जी ने जनसेवा के मार्ग को चुनकर जौरा नगरपालिका प्रेसिडेंट रहे एवं मेरे दादाजी श्री लखपत सिंह त्यागी जी भी नगर पालिका अध्यक्ष जौरा रहे एवं विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर मैंने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मार्गदर्शन में जनसेवा को चुना है एवं महाराज साहब से हमारे कई पीढ़ियों के संबंध हैं जिन्हें आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत हूं।